- Trending India
बड़ा खुलासा : पकड़ा गया पत्रकार, राजीव शर्मा, करता था सुरक्षा संबंधी ख़बरों में फेरबदल।
राजीव शर्मा को कल दिल्ली पुलिस ने उसके एक चीनी महिला एवं एक नेपाली सहयोगी के साथ सवेंदनशील कागज़ात के सिलसिले में गिरफ्तार किया है। इसके बारे में एक बड़ा खुलासा और हुआ है।
ये खुलासा किया है जाने माने डिफेन्स एक्सपर्ट और पत्रकार श्री राकेश कृष्णन गोडसे ने।
राकेश जी ने अपने ट्वीट में बताया कि कैसे राजीव रुसी मीडिया के लिए कुछ और ग्लोबल टाइम्स कें लिए उसका उलट लिख देता था।
इसके लिए श्री राकेश जी ने RBTH और ग्लोबल टाइम्स में छपी न्यूज़ का हवाला दिया है। RBTH में रूस को भारत का सबसे बढ़िया सुरक्षा सहयोगी बताया और दो दिन बाद ही ग्लोबल टाइम्स में लिखे लेख में रूस और भारत के बीच हीने वाले रक्षा सौदे में दिक्कतों का हवाला दे दिया। जाहिर है राजीव का मकसद सिर्फ पैसा या काम रहा होगा।
राजिव पर भारत और भारतीय सेना का मनोबल तोड़ने के लिए चीनी सरकार के मुखौटे ग्लोबल टाइम्स के लिये लेख लिखने का आरोप भी लगता रहा है।
श्री राकेश ने यह भी बताया कि राजीव को लोग स्कैम्स्टर या घोटालेबाज़ के रूप में जानते है।
बहरहाल, मतलब साफ है की कुछ पैसो के लिए खबरों से छेड़छाड़ करने वाला देश के सुरक्षा संबंधी कागज़ातो के साथ पकड़ा जाये तों कोई आश्चर्य नहीं है।
अपने ट्वीट्स में उन्हीने राजीव को छोटा मोटा खिलाडी और वहीँ शेखर गुप्ता, न राम, और सीताराम येचुरी के साथ राहुल गांधी का भी नाम लिया है ।